बुधवार, 16 दिसंबर 2020

शिक्षा के क्षेत्र में संगणक का अनुप्रयोग एवं महत्व --- कमलेश महतो

शिक्षा के क्षेत्र में संगणक का निम्नलिखित अनुप्रयोग एवं महत्व है-

शिक्षकों की कमी  को भरपाई करता है।

कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षण सामग्री या पाठ्यवस्तु को एक बड़े समूह तक पहुंचाने का काम करता है।

छात्रों के वर्गीकरण में सहायक।(उनकी योग्यता,रुचि,तथा उपलब्धि के आधार पर)


विद्यालय कार्यालय प्रशासन तथा शैक्षिक संस्थानों में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग:-

विद्यालय का बजट तैयार करना

समय सारणी बनाने में सहायक।

शिक्षार्थियों के उपस्थिति(attendance),नामांकन,छात्रवृति,शुल्क ,फंडों,अनुदानों,तथा अभिलेखों के अनुरक्षण ।

शिक्षक अपने पाठ्य योजना को भी संगणक की सहायता से आसानी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं।

शिक्षण तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के विवरण एवम वेतन सूचियों को तैयार करना।

विद्यालय का बजट तैयार करने में ।


पुस्तकालयों में संगणक का प्रयोग:-

पुस्तकों का विवरण ,उनकी सूची तैयार करने में संगणक सहायक है।

पुस्तकों को उनके लेखकों के नाम के मुताविक अल्फाबेटिक क्रम में सजाना।

पुस्तकों का देय और प्राप्ति(due and)का रिकॉर्ड रखना।

शुल्क का रिकॉर्ड रखना।

पुस्तकों तथा जर्नलों के खरीद विक्री का विवरण रखना।


आकलन तथा मूल्यांकन में संगणक का प्रयोग:-

विद्यार्थियों के प्रगति आलेखों को तैयार करने में तथा उसका अनुरक्षण करने में।

विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थी के अधिगम संबंधी प्रतिपुष्टि देने में ।

शिक्षकों द्वारा प्रश्न बैंक,एक्टिविटी बैंक तैयार करने में सहायक ।

आंकड़ों का विश्लेषण करने मे।


अनुसंधान के क्षेत्र में संगणक का प्रयोग:-

आंकड़ों के संकलन, संग्रहण तथा संरक्षण में सहायक।

आंकड़ों के विश्लेषण के पश्चात किसी निष्कर्ष तक पहुंचने में सहायक।

आंकड़ों की बड़ी और जटिल श्रृंखलाओं के लिए परिणामों का अभिकलन करना। 

इसके अतिरिक्त शिक्षा के निम्नलिखित क्षेत्रोँ में भी संगणक का अनुप्रयोग किया जाता है-

टूटोरियल कक्षाओं तथा शिक्षार्थियों से बातचीत में सहायक है।

शिक्षार्थियों को इमिडीएट फीडबैक देने में सहायक है।

प्रयोगशाला तथा प्रयोग कार्यों में ।

व्यक्तिगत अनुदेशन में सहायक।

निर्देशन एवम परामर्श के क्षेत्र में परामर्शदाता तथा सेवार्थी के बीच संपर्क स्थापित करने तथा समस्या के समाधान में सहायक है।

समस्या समाधान तथा सृजनात्मकता में सहायक।


निष्कर्ष:-

उपर्युक्त विवरणों के आधार पर यह कहा  जा सकता है कि संगणक का प्रयोग शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल ,सहज तथा प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।साथ ही वर्तमान समय में शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों के बीच संगणक एक लोकप्रिय व अत्यावश्यक उपकरण के रूप में उभरा है।ऐसे परिस्थिति में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम शिक्षक संगणक के विभिन्न प्रयोगों को जानें समझे तथा इसके विवेकपूर्ण प्रयोग खुद करें और शिक्षार्थियों को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करे।


Links-

1.The length of this video is 12 minutes and 49 seconds.

12:49

Computer Assisted Instruction (CAI)

YouTube app · Education with Fatima Muhammad Qassim

Mar 23, 2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संगणक सहायक अधिगम के प्रकारों का परिचय एवम कार्य- प्रशांत खैरवार

संगणक सहायक अधिगम कंप्यूटर आधारित अधिगम एक ऐसी अधिगम प्रक्रिया है। जिसमें छात्र शक्ति से स्व क्रियाओं के आधार पर इनपुट व आउटपुट उपकरणों की स...

Creative Commons License
संगणक सहायक अधिगम by Mukesh Prem is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.