- कक्षा मे कम्प्युटर सहायक अधिगम के लाभ :
1. कम्प्युटर से मानव जीवन मे महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है सब जगह बैंक , दप्तर ,कॉलेज आदी मे कम्प्युटर से काम किया जाता है ऐसे समय में जिस व्यक्ती को कंप्यूटर का ज्ञान नही है उसे परेशानी हो सकती है इसलिये कक्षा मे कम्प्युटर सहाय्यक अधिगम का उपयोग करके विद्यार्थी उनका इस्तेमाल करना सीख जायेंगे और बडे होकर इनका आसानी से उपयोग कर सकेंगे.
2. उनका उपयोग करके विद्यार्थीयो के लिये तीव्र गती से , परीशुद्धता के साथ काम करना संभव हो जायेगा उनके लिए पढाई करना आसान हो जायेगा कंप्यूटर उनको जल्दी विद्या ग्रहण करणे और कार्यकुशल बनने मे सहायता प्रधान करेगा
3 छोटी उम्र मे सिखणा आसान होता है बचपन मे ही कम्प्युटर सहाय्यक अधिगम का प्रयोग करणे से अधिक सक्षम बनेंगे उन्हे बचपन से तकनीकी चीजो को इस्तेमाल करने का अभ्यास हो जायेगा बडे होकर इस्मे निपून हो जायेंगे.
- कंप्यूटर सहाय्यक अधिगम की सिमाये :
1 लेकिन छोटी उम्र के कम्प्युटर सहाय्यक अधिगम का उपयोग करने वाले बच्चे इतनी क्रियाशील और फुर्तिले नही होंगे.
2 वे बाहर जाकर अपने मित्र के साथ खेलने की जगह यंत्र के साथ अधिक समय बिथाना पसंद करेंगे जी से उनके स्वास्थ पर असर हो सकता है साथ ही वे मित्रता का सुख ताजी हवा के लाभ से वंचित रह जायेंगे.
3 संभव हैं की विद्यार्थी इन पर अधिक निर्भर हो जाये और उनके बिना वे कही भी काम कर सके.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें